ओली पोप का दोहरा शतक आयरलैंड पर पड़ा भारी, एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओली पोप का दोहरा शतक आयरलैंड पर पड़ा भारी, एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की

इस शानदार मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Ollie Pope and England Team (Pic Source-Twitter)
Ollie Pope and England Team (Pic Source-Twitter)

लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से मात दी। इस शानदार मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम की ओर से जेम्स मैककॉलम ने 108 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 30 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैम्फर ने 79 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट झटके जबकि जैक लीच ने 3 विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 4 विकेट पर 524 रन पर घोषित कर दिया। बेन डकेट ने 178 गेंदों में 182 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप ने 208 गेंदों में 22 चौके और तीन छक्कों की मदद से 205 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने आयरलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। जो रूट ने 56 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से एंडी मैक्ब्राइन ने दो विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच किया अपने नाम

आयरलैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 362 रन बनाए। टीम की ओर से एंडी मैक्ब्राइन ने 115 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 86* रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मार्क अडेयर ने 76 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने 51 रनों का योगदान दिया जबकि लॉर्कन टकर ने 44 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जोश टंग ने 21 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जो रूट और मैथ्यू पोट्स ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए आयरलैंड ने 11 रन का लक्ष्य दिया था जिसको उन्होंने काफी आसानी से हासिल कर लिया।

 

 

 

close whatsapp