भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले मक्लोडगंज में दलाई लामा के घर पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले मक्लोडगंज में दलाई लामा के घर पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी

इंग्लैंड के कुल 6 खिलाड़ी मक्लोडगंज के दलाई लामा के घर गए।

England Cricketers With Dalai Lama (Pic Source-Twitter)
England Cricketers With Dalai Lama (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच की शुरुआत धर्मशाला में हो चुकी है। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी मक्लोडगंज में दलाई लामा के घर गए। इंग्लैंड के कुल 6 खिलाड़ी मक्लोडगंज के दलाई लामा के घर गए।

यह छह खिलाड़ी है- जॉनी बेयरस्टो, जक क्राउली, ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, टॉम हार्टले और गस एटकिंनसन। यही नहीं इन सबके साथ इंग्लैंड टीम के सहायक कोच Marcus Trescothick भी टीम के साथ थे। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की।

यह रहा इंग्लैंड क्रिकेट का ट्वीट:

पांचवे टेस्ट को दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेंगी

अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मेजबान 3-1 से आगे है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी अच्छी वापसी की और लगातार तीन टेस्ट अपने नाम किए। पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन खेल के पहले दिन काफी निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए। एक विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया।

भारतीय टीम के स्पिनर्स ने पांचवें टेस्ट में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की। बता दें, यह मुकाबला भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास है। यह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। रविचंद्रन अश्विन इस मैच की दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहेंगे। फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए