इंग्लैंड ने कंगारुओं के क्लीन स्वीप के इरादे पर फेरा पानी, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने कंगारुओं के क्लीन स्वीप के इरादे पर फेरा पानी, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ

आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने चटकाए सिर्फ 10 विकेट।

James Anderson and Stuart Broad.
James Anderson and Stuart Broad.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, यह मैच पांचवें दिन के आखिरी ओवर तक चला लेकिन अंत में नतीजा ड्रॉ रहा। खेल के आखिरी कुछ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए थे लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर पाए और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों परियो में शतक जड़ने के लिए उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 416 रन बनाकर घोषित कर दी थी और जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 294 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 265 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के सपने को चकनाचूर कर दिया।

फिर फ्लॉप रहा इंग्लैंड का टॉप आर्डर

पांचवें दिन इंग्लैंड ने अपने स्कोर 30/0 से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही उन्हें पहला झटका भी लग गया। 46 रन के स्कोर पर हसीब हमीद 9 रन बनाकर चलते बने। इसके थोड़ी ही देर बाद डेविड मलान भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैक क्रॉली ने इस मुकाबले में अच्छी पारी खेली और 77 रन बनाए। वहीं कप्तान जो रूट एक बार फिर फ्लॉप हो गए और सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जो रूट के आउट होने के बाद एक बार फिर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में भी स्टोक्स के बल्ले से अर्धशतक निकला और उन्होंने 60 रन बनाए और वहीं बेयरस्टो ने 41 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेगी लेकिन जैक लीच ने 26 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर रखा।

वहीं आखिर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 35 गेंद खेलकर इंग्लैंड को ये टेस्ट मैच बचाने में मदद की। आखिर के ओवर में यह टेस्ट टी-20 मैच से भी ज्यादा रोमांचक हो गया था। आखिरी के दो ओवर में कंगारू टीम को एक विकेट की जरूरत थी एंडरसन और ब्रॉड ने मिलकर किसी तरह दो ओवर संभाल लिया और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार के रिएक्शन

 

close whatsapp