YouTube वीडियो के लिए अपनी ही टीम को गालियां दे रहे हैं शोएब अख्तर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

YouTube वीडियो के लिए अपनी ही टीम को गालियां दे रहे हैं शोएब अख्तर!

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई पाकिस्तान टीम।

 

Pak Team And Shoaib Akhtar
Pak Team And Shoaib Akhtar

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर YouTube पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं, हर क्रिकेट सीरीज और मैच को लेकर अपने चैनल पर राय रखते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पाकिस्तान की हार को लेकर बयान दिया, इस दौरान अख्तर ने इंग्लैंड टीम की जमकर तारीफ की और पाक टीम पर अपना गुस्सा निकाला।

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर की थी भविष्यवाणी

हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर ने अपने चैनल पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलकर बाहर हो जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। जिसके बाद अख्तर भारतीय फैन्स के निशाने पर आ गए थे, साथ ही शमी ने भी फाइनल में पाक टीम की हार पर अख्तर को ट्रोल किया था।

शोएब अख्तर तो पाकिस्तान टीम को जमकर गालियां दे रहे हैं!

*इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार गई पाकिस्तान टीम।
*शोएब अख्तर बोले इंग्लैंड ने दिया था पाक टीम को जीतने का मौका।
*पाक टीम ने इस मैच में जीत का जज्बा ही नहीं दिखाया- अख्तर।
*पाकिस्तान टीम ने बहुत बुरी क्रिकेट खेली- शोएब अख्तर।

इस वीडियो के जरिए शोएब अख्तर ने निकाला गुस्सा

इस मुकाबले में हुई जमकर रनों की बारिश

दूसरी ओर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में रनों की जमकर बारिश हुई, इंग्लैंड ने पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था और साथ ही दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने कई शतक लगाए। लेकिन इस दौरान पिच को लेकर काफी ज्यादा ही बवाल मचा और दिग्गज ने इस पिच तो खराब करार देते हुए इसकी आलोचना की।

ये रहा इस टेस्ट मैच का स्कोर कार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp