द एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से दिया इस्तीफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

द एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से दिया इस्तीफा

क्रिस सिल्वरवुड ने अपने इस पद को छोड़ने के साथ कहा कि उन्हें इंग्लैंड टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया।

Chris Silverwood. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Chris Silverwood. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

द एशेज 2021-22 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शर्मनाक 0-4 से हार के बाद अब इस्तीफों का दौर देखने को मिल रहा है। जिसमें सबसे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के निदेशक पद से एश्ले जाइल्स ने इस्तीफा दिया था। वहीं इसके 24 घंटों के अंदर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले क्रिस सिल्वरवुड ने भी अपने पद को छोड़ने का एलान कर दिया है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट कप्तान जो रूट पर भी उनके पद से बर्खास्त किए जाने की बातें देखने को मिल रही थी। हालांकि अभी क्रिस सिल्वरवुड के उनके पद से इस्तीफा देने के बाद यह साफ हो गया है कि आगे भी कुछ और लोगों को उनके पद से हटाया जा सकता है।

क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के साथ काम करते हुए उन्हें काफी मजा आया और मैं उनके लगातार आगे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना देता हूं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपे क्रिस सिल्वरवुड के बयान के अनुसार, इंग्लैंड टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात थी। मुझे टीम के साथ काम करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हुआ जिसमें सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का पूरा सहयोग भी मिला। मैं उन सभी लोगों का धन्यावद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे कठिन समय में भी मेरा पूरा साथ दिया।

पिछले 2 साल काफी ज्यादा व्यस्त थे

सिल्वरलवुड ने अपने बयान में आगे टेस्ट कप्तान जो रूट और लिमिटेड ओवर्स कप्तान इयोन मोर्गन के साथ कम करने को लेकर अपनी खुशी को व्यक्त किया। जिसमें उनके अनुसार पिछले 2 सालों में उन्हें बतौर कोच काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं अब सिल्वरवुड ने यह भी साफ किया है कि वह अपने परिवार के साथ कुछ बेहतर बितायेंगे।

बता दें किए अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तौर पर खेलनी है, जिसकी शुरुआत 8 मार्च से होगी और यह दोनों ही टीमों के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण साबित होनी वाली है।

close whatsapp