पाकिस्तान दौरे से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों को सता रही है खाने की चिंता, टीम के लिए बावर्ची को भर्ती किया! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान दौरे से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों को सता रही है खाने की चिंता, टीम के लिए बावर्ची को भर्ती किया!

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से रावलपिंडी में शुरू होगी।

England Cricket Team (Image Credit- Twitter and Freepik)
England Cricket Team (Image Credit- Twitter and Freepik)

पाकिस्तान के पिछले दौरे पर खिलाड़ियों द्वारा खाने की गुणवत्ता की शिकयतों को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ 1 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने सपोर्ट स्टाफ में एक बावर्ची को नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कई खिलाड़ी खाने की खराब क्वालिटी के कारण बीमार पड़ गए थे। बता दें कि उस समय इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान मोईन अली ने विशेष रूप से लाहौर में भोजन के बारे में शिकायत की, जिसके कारण इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बार कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है।

ईसीबी ने भर्ती किया रसोईया

इस समस्या से निपटने के लिए टीम के लिए अलग से एक रसोईए का प्रबंध किया गया है। जो दौरे पर टीम के खिलाड़ियों की खाने की जरुरतों का ध्यान रखेगा। बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम के सपोर्ट स्टाफ में उमर मोजाइन (Omar Meziane) को भर्ती किया है। वह इससे पहले रसोईए के पद पर इंग्लैंड फुटबाॅल टीम के साथ यूरो कप 2020 और फीफा वर्ल्ड कप 2018 में काम कर चुके है।

बता कि इंग्लिश टीम मैनेजमेंट द्वारा उठाया गया कदम जैक लीच की काफी मदद करेगा, जो अपनी खाने-पीने की आदतों के लेकर काफी गंभीर है। बता दें कि वह साल 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर फूड पाॅइजनिंग का शिकार हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

खैर आपको इंग्लैंड के इस दौरे के बारे में बताए तो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से रावलपिंडी में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर को मुल्तान और आखिरी टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर को नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम:

बाबर आजम (कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

close whatsapp