एशेज सीरीज से ठीक पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन हुए चोटिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज से ठीक पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन हुए चोटिल

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है जिसकी शुरुआत 1 जून से होगी।

Ollie Robinson. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)
Ollie Robinson. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस जबरदस्त सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एशेज सीरीज 2023 से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन चोटिल हो गए हैं।

ससेक्स और ग्लैमऑर्गन के बीच खेले गए मुकाबले में ओली रॉबिन्सन के टखने में चोट लग गई। उन्होंने सुबह के सत्र में 8 ओवर फेंके जिसके बाद पूरे दिन वो गेंदबाजी करने नहीं आए। एशेज सीरीज से ठीक पहले यह इंग्लैंड के लिए तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल हो चुके हैं।

बता दें, एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। अब जब ओली रॉबिन्सन भी चोटिल हो गए हैं तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है जिसकी शुरुआत 1 जून से होगी। अभी इस चीज को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि जेम्स एंडरसन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। अब ओली रॉबिन्सन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ओली रॉबिन्सन को 22 मई को स्कैन के लिए भेजा जाएगा: ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस

शानदार इंग्लिश तेज गेंदबाज की चोट को लेकर ससेक्स के हेड कोच पॉल फारब्रेस काफी परेशान है। उन्होंने ओली रॉबिन्सन की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, हाल ही में ओली रॉबिन्सन को बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया था जिसके बाद तमाम फैंस को लगा कि उनके टखने में चोट लगी हुई है।

द मिरर के मुताबिक पॉल फारब्रेस ने कहा कि, ‘उनके टखने में चोट लग गई है और 22 मई को हम लोग उनको स्कैनिंग के लिए ले जाएंगे और तभी हमें पता चलेगा कि यह चोट कितनी बड़ी है। हमें पता था कि यह चोट उनके टखने में लगी है और इसीलिए हमने उनको सुबह सिर्फ एक ही स्पेल करवाया। दरअसल उनको चलने में भी अब थोड़ी दिक्कत हो रही है। हमने अपनी मेडिकल टीम और इंग्लैंड मेडिकल टीम के साथ हुई बातचीत के बाद ही यह फैसला लिया है।’

close whatsapp