बैजबॉल खेलने वाली इंग्लैंड की टीम WC23 के पहले मैच में हुई फ्लॉप, 300 रन भी नहीं बन पाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैजबॉल खेलने वाली इंग्लैंड की टीम WC23 के पहले मैच में हुई फ्लॉप, 300 रन भी नहीं बन पाई

इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 86 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

Joe Root and Mat Hnery (Pic Source-Twitter)
Joe Root and Mat Hnery (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हो चुकी है। इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को काफी अच्छे स्कोर में रोका। बता दें, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत तो काफी धाकड़ की। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए चीज़ें खराब होती चली गई। इंग्लैंड टीम का पहला विकेट 40 रन पर गिरा था।

डेविड मलान इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाकर आउट होगा। जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में 33 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक भी 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 86 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जो रूट के अलावा जोस बटलर ने 43 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 283 रनों की जरूरत

क्रिस वोक्स को मिचेल सैंटनर ने 11 रन पर आउट किया। बेहतरीन खिलाड़ी सैम करन भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 14 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए। बता दें, इंग्लैंड टीम के 9 विकेट 252 रन पर गिर गए थे जिसके बाद आदिल रशीद और मार्क वुड ने 10वें विकेट के लिए 30* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां एक तरफ आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15* रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं मार्क वुड ने 13* रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया जबकि ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें हर हाल में 50 ओवर में 283 रन बनाने की जरूरत है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए