टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, आर्चर और जेसन रॉय को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, आर्चर और जेसन रॉय को नहीं मिली जगह

जोफ्रा आर्चर और जेसन रॉय को नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम में जगह।

Team England (Photo by ADRIAN DENNIS/AFP via Getty Images)
Team England (Photo by ADRIAN DENNIS/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिस वोक्स और मार्क वुड चोटके बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। ईसीबी ने आगामी मेगा इवेंट के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है। दोनों तेज गेंदबाज आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी जोस बटलर करेंगे।

जोफ्रा आर्चर और जेसन रॉय को नहीं मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। वह चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर हैं। राष्ट्रीय टीम और द हंड्रेड में जेसन रॉय के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने उनकी जगह फिल साल्ट को चुना है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था।

इस वक्त द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं फिल साल्ट

साल्ट का चयन मौजूदा टूर्नामेंट द हंड्रेड में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उन्होंने आठ मैचों में 44.71 के औसत से 313 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बटलर को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

close whatsapp