इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की

दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है और जो भी टीम इस आखिरी टेस्ट मुकाबले को जीतेगी वो ये सीरीज अपने नाम करेगी।

England Team (Photo Source: Twitter)
England Team (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 सितंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने अपने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें यह मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है और जो भी टीम इस आखिरी टेस्ट मुकाबले को जीतेगी वो ये सीरीज अपने नाम करेगी। पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 12 रन से जीता था। यह मुकाबला महज 3 दिन में समाप्त हो गया था। कगिसो रबाडा ने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड अपने नाम किया।

हालांकि इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और दक्षिण अफ्रीका टीम को दोनों पारियों को 151 और 179 रन पर ऑलआउट कर दिया और इस मुकाबले को एक पारी और 85 रन से जीता।

एलेक्स लीस और जैक क्रॉली के ऊपर एक बार फिर से इंग्लैंड क्रिकेट मैनेजमेंट ने जताया भरोसा

पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम के ओपनर एलेक्स लीस और जैक क्रॉली बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है। की ने स्काई स्पोर्ट्स में दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान कहा कि, ‘ ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं करना चाहते। वो लोग 4, 5 या 6 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। अगर हमें कुछ नए खिलाड़ी ओपनर के तौर पर मिलते हैं तो उन्हें भी इतने ही मौके दिए जाएंगे जितना इस समय के ओपनरों को दिए जा रहे हैं।

जब इंग्लैंड टीम की ओपनिंग एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक करते थे तब हमारी टीम की बात ही कुछ और थी लेकिन उसके बाद से ही हमारी टीम की ओपनिंग में गिरावट देखने को मिली है। हम लोग अपने खिलाड़ियों का पूरा साथ देंगे और उन्हें मुश्किल समय पर अकेले नहीं छोड़ेंगे।

ये रही इंग्लैंड टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टूअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवर्टन, जैक क्रॉली, जो रूट, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप, ओली रॉबिंसन।

close whatsapp