पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप करने के लिए तैयार हैं इंग्लैंड टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप करने के लिए तैयार हैं इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बना चुकी है।

England Cricket Team (Pic Source-Twitter)
England Cricket Team (Pic Source-Twitter)

कराची में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन संपन्न हुआ। बता दें, इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए मात्र 55 रन की दरकार है और उनके पास अभी भी 8 विकेट शेष हैं।

इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों को जीतकर इस तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है, अब अगर वो इस तीसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप कर देगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है।

हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक

तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 78 रन बनाए थे जबकि आगा सलमान ने 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी। अजहर अली ने 45 रन का योगदान दिया था। शान मसूद ने भी 30 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी।

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार विकेट हासिल किए थे जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रेहान अहमद ने दो विकेट हासिल किए थे। ओली रॉबिंसन, जो रूट और मार्क वुड ने 1-1 विकेट झटका था।

जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 354 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 150 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 111 रन की शानदार शतक की पारी खेली। उनके अलावा ओली पोप ने 51 रन का योगदान दिया। बेन फॉक्स ने 64 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से नौमान अली और अबरार अहमद ने 4-4 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक विकेट झटका।

इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 55 रन की दरकार

पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 54 रन की पारी खेली जबकि साउद शकील ने 53 रन बनाए। आगा सलमान ने 21 रन का योगदान दिया।

रेहान अहमद ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके जबकि जैक लीच ने 3 विकेट हासिल किए। जो रूट और मार्क वुड ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 112 रन बना चुकी है। बेन डकेट 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50* रन पर खेल रहे हैं जबकि बेन स्टोक्स 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन पर नाबाद टिके हुए हैं।

जैक क्रॉली ने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए जबकि रेहान अहमद ने 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए। अभी तक अबरार अहमद ने 2 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/btbht6777/status/1604832169402445825?s=20&t=lO0lZ7V4AoFe8EkB_vnhEw

close whatsapp