Jos Buttler ने द हंड्रेड का समर्थन करते हुए दिया बड़ा बयान कहा- इसे आईपीएल... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Jos Buttler ने द हंड्रेड का समर्थन करते हुए दिया बड़ा बयान कहा- इसे आईपीएल…

द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरजीनल्स की ओर से खेलते हैं बटलर

Jos Buttler (Image Source: Getty Images)
Jos Buttler (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट की भविष्य की चर्चाओं को लेकर इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि वह इस टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरजीनल्स की ओर से खेलने वाले हैं और बटलर का कहना है कि क्रिकेट के बड़ी पिक्चर को ध्यान में रखते हुए हमें द हंड्रेड के महत्व पर जोर देने की जरूरत है।

Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जोस बटलर ने द हंड्रेड टूर्नामेंट को लेकर टाइम्स न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार कहा- मुझे पता है कि यह (द हंड्रेड) इंग्लैंड में जटिल है। हमारे पास काउंटी क्रिकेट है, जो इतने समय से शानदार रहा है।

लेकिन मुझे लगता है कि हमारे क्रिकेट के भविष्य के हिसाब से द हंड्रेड बहुत बड़ा हिस्सा है। चाहे फिर यह 100 गेंद को हो या टी-20, मुझे लगता है कि हमें आईपीएल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है।

बटलर ने आगे फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर कहा- यदि आप  वहां प्रदर्शन कर सकते हैं, तो आप इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम बढ़ा सकते हैं। हमने देखा है कि ऐसा युवा भारतीय खिलाड़ी काफी आसानी से कर लेते हैं।

Jos Buttler वर्ल्ड कप में संभालेंगे इंग्लैंड की कमान:

तो वहीं आपको बता दें कि जोस बटलर अब 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि वह इससे पहले अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना चुके हैं। तो वहीं वर्ल्ड कप में उनकी टीम का सामना पहले मैच में न्यूजीलैंड से होगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: तिलक वर्मा के कंधे पर बंदूक रख BCCI करेगा सूर्यकुमार यादव का शिकार? मैथ्यू हेडन ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

close whatsapp