ENGLAND IPL

IPL टीमों को लगा करारा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ स्वदेश लौटेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है

ENGLAND PLAYERS (Photo Source: IPL/BCCI)
ENGLAND PLAYERS (Photo Source: IPL/BCCI)

T20 वर्ल्ड कप का आगामी संस्करण 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। वहीं 30 अप्रैल को इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। वहीं मोइन अली उपकप्तान होंगे।

विल जैक्स को पहली बार मौका मिला है, जबकि विस्फोटक फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बेयरस्टो और साल्ट बटलर के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई

ऑलराउंडरों में हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन और मोइन अली हैं। तेज गेंदबाजी में मार्क वुड. टॉम हार्टले और रीस टॉपली शामिल हैं। आदिल रशीद स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है, जो चोट से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने निर्देश में यह स्पष्ट कर दिया है कि जो इंग्लिश खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे हैं, वे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले स्वदेश लौट आएंगे। बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि टीम 04 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले के लिए 31 मई को वेस्टइंडीज रवाना होगी।

 

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही है। साल 2010 में पहली बार टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद इंग्लैंड 2022 में खिताब जीतने में सफल रहा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड

close whatsapp