इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में बनाया सर्वाधिक स्कोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में बनाया सर्वाधिक स्कोर

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 498 रन का रिकॉर्डतोड़ स्कोर अपने नाम किया है।

Jos Buttler and Dawid Malan
Jos Buttler and Dawid Malan. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

एम्स्टलवीन में खेले जा रहे नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले इंग्लैंड टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर दर्ज किया है। इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 498 रन का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर अपने नाम किया है।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम का पहला विकेट मात्र दूसरे ओवर में 1 रन पर गिर गया था। ये विकेट था जेसन रॉय का। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए फिलिप साल्ट और डेविड मलान के बीच 222 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसी बीच में साल्ट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी अपने नाम किया। उन्होंने कुल 93 गेंदों में 122 रन बनाए जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े।

उनका विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड ने रन बनाना जारी रखा। चौथे नंबर में खेलने आए जॉस बटलर ने आते ही अपना आतंक शुरू कर दिया और 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ी की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक था। मलान ने भी इस मुकाबले में अपना पहले शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 109 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए।

जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन का आतंक

जॉस बटलर और डेविड मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी हुई। मलान का विकेट गिरने के बाद आए इयोन मोर्गन पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे।

मोर्गन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे लियाम लिविंगस्टोन और आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने बटलर का बखूबी साथ निभाया और 22 गेंदों में छह छक्के और 6 चौकों की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में मात्र 32 गेंदों में 91 रन की साझेदारी हुई थी।

बटलर ने कुल 70 गेंदों में 162 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 छक्के और 7 चौके जड़े। नीदरलैंड को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए और जीत दर्ज करने के लिए 50 ओवरों में 499 रन बनाने हैं।

वनडे में सर्वाधिक टीम स्कोर:

टीम रन विपक्षी टीम साल
इंग्लैंड 498/4 नीदरलैंड 2022
इंग्लैंड 481/6 ऑस्ट्रेसिया 2018
इंग्लैंड 444/3 पाकिस्तान 2016
श्रीलंका 443/9 नीदरलैंड 2006
साउथ अफ्रीका 439/2 वेस्टइंडीज 2015

close whatsapp