ENG v PAK: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए 'बेहद उत्साहित' हैं  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG v PAK: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए ‘बेहद उत्साहित’ हैं 

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है इंग्लैंड।

Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)
Ben Stokes. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket Australia)

इंग्लैंड टेस्ट टीम तीन मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 27 नवंबर, रविवार की सुबह पाकिस्तान पहुंच गई है। बता दें कि 17 साल बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी।

गौरतलब है कि इस सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होने वाले पहले मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान में दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। साथ ही स्टार ऑल राउंडर को आशा है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्हें एशियाई टीम से चुनौती मिलती हुई नजर आएगी।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि द नेशनल के एक कोट के अनुसार बेन स्टोक्स ने कहा मै बहुत उत्सुक हूं। मैं जानता हूं कि गर्मियां हमारे लिए काफी अच्छी रही हैं और हम सभी एक टीम के रूप में जानते हैं। इसलिए उपमहाद्वीप की अलग परिस्थितियों में आना पूरी तरह से रोमांचक और अलग है और ऐसी स्थिति जब कोई टीम दौरा करती है तो यह बहुत मुश्किल होता है। यह गर्मियों से बिल्कुल अलग होगा।

इसके अलावा स्टोक्स ने कहा कि हमारे पास सब कुछ उपलब्ध है। हालांकि हमारे नेट्स में कई तरह की पिचें हैं लेकिन पता नहीं है कि हमें पाकिस्तान में विकेटों के मामले में क्या मिलेगा।

हम भाग्यशाली रहे हैं कि हमें कुछ ऐसे विकेट मिले जो थोड़ा काम कर सकते हैं। कुछ थोड़े सूखे विकेट जिससे स्पिनरों द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने में मदद मिल सके। इसलिए यह वास्तव में अच्छा रहा।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड और रेहान अहमद।

close whatsapp