ENG vs IND: बड़ी खबर, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की स्क्वाॅड की घोषणा, स्टोक्स संभालेंगे कमान 

ENG vs IND: बड़ी खबर, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की स्क्वाॅड की घोषणा, स्टोक्स संभालेंगे कमान 

इंग्लैंड और भारत के बीच यह टेस्ट मैच 29 जून से खेला जाएगा।

England Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
England Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। तो वहीं, इंग्लैंड और भारत के बीच इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच से हो रही है। दूसरी ओर, इस मैच के लिए शुरू होने से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज 5 जून को अपने फुल स्क्वाॅड की घोषणा कर दी है।

बता दें कि इस टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी गई है। साथ ही इस टीम में एक नए खिलाड़ी को भी जगह मिली है। इस खिलाड़ी का नाम जोश टंग हैं, जो पहली बार भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की नेशनल टीम में शामिल किए गए हैं।

तो वहीं, इस टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर रखा गया है, जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन को पहले टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया है।

लेकिन इस टीम में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की वापसी हुई है, जबकि सरे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जेमी ओवरटन 2022 में पाकिस्तान दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। साथ ही इस टीम में सैम कुक और युवा जैकब बैथल को भी जगह मिली है। लेकिन इस मैच के लिए तेज गेंदबाज मैथ्यू पाॅट्स जगह नहीं बना पाए हैं।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाॅड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बैथल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जोश टंग और शोएब बशीर।

close whatsapp