धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ने निकल जाती है इंग्लैंड टीम, कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद दिया सबूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ने निकल जाती है इंग्लैंड टीम, कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद दिया सबूत

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक वीडियो किया इंस्टा पर पोस्ट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड टीम ने भारत दौरे का आगाज जीत के साथ किया था, जहां स्टोक्स की टीम ने रोहित की सेना को हैदराबाद के मैदान पर मात दी थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पूरी कहानी ही बदल गई, Vizag से टीम इंडिया ने जीत की कहानी लिखने का काम शुरू किया और उसके बाद सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। इस बीच इंग्लिश टीम का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो धर्मशाला से सामने आया है।

पूर्व खिलाड़ियों ने लिया इंग्लैंड टीम को निशाने पर

दूसरी ओर इस दौरे पर कई बार इंग्लैंड टीम ने BazBall की झलक दिखाई थी, जो टीम के कोई काम नहीं आई और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी के साथ BazBall का करारा जवाब दे डाला। जिसके बाद इंग्लिश टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने BazBall की जमकर आलोचना की और इसे बंद करने की अपील की है, वैसे अभी तक इंग्लिश टीम BazBall खेलते हुए सफल हुई थी लेकिन भारत में टीम की पोल खुल गई।

बेन स्टोक्स पूरी इंग्लैंड टीम के साथ सड़कों पर दौड़ रहे हैं

*इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक वीडियो किया इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में स्टोक्स संग कई खिलाड़ी दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
*इंग्लिश टीम के ये सभी खिलाड़ी धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं।
*आखिरी टेस्ट मैच की तैयारी ये खिलाड़ी High Altitude में कर रहे हैं।

इंग्लैंड टीम के कप्तान ने ये वीडियो किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

टीम इंडिया के खिलाड़ी तो CHILL कर रहे हैं

दूसरी ओर आखिरी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी CHILL कर रहे हैं, जिसका नजारा इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है और सभी खिलाड़ी धर्मशाला की सर्दी मजे लेते हुए नजर आए। आखिरी टेस्ट के जरिए बुमराह फिर से टीम में वापसी कर रहे हैं, तो केएल राहुल चोट के कारण आखिरी टेस्ट मैच भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं इस सीरीज के बाद 22 मार्च से IPL का आगाज होगा।

युवा खिलाड़ियों की फौज धर्मशाला में

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

close whatsapp