राजकोट टेस्ट में कोई गलती ना पड़ जाए भारी, इसलिए इंग्लैंड टीम कर रही है पहले ही कड़ी तैयारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजकोट टेस्ट में कोई गलती ना पड़ जाए भारी, इसलिए इंग्लैंड टीम कर रही है पहले ही कड़ी तैयारी

ECB ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को किया है पोस्ट।

ENG Team (Image Credit- Instagram)
ENG Team (Image Credit- Instagram)

इस समय इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आई है, जहां इंग्लिश टीम कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है टीम इंडिया के खिलाफ। अब तक सीरीज के कुल 2 मैच हो चुके हैं, पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम किया था और दूसरा मैच रोहित की सेना ने जीता था। अब तीसरे टेस्ट मैच की बारी है, जो 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर शुरू होगा। जिसे लेकर इन दिनों इंग्लिश टीम कड़ा अभ्यास कर रही है और साथ ही बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम 11 का ऐलान कर दिया है। वहीं टीम इंडिया से खबर ये है कि, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल कल अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी हुए चोटिल

टीम इंडिया और इंग्लैंड टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज में, दोनों टीमों को चोट ने काफी परेशान किया है। जहां इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच घुटने में लगी चोट के कारण पहले ही, पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। तो टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाज केएल राहुल अब दूसरे टेस्ट के बाद तीसरे टेस्ट में अभी आपको खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

अब सीरीज में वापसी की इंग्लैंड टीम ने भरी हुंकार

*ECB ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को किया है पोस्ट।
*इन तस्वीरों में राजकोट के मैदान पर नजर आई इंग्लैंड टीम।
*फिर से भारत लौटी इंग्लिश टीम ने शुरू किया कड़ा अभ्यास।
*इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने कड़ी धूप में किया कई घंटे अभ्यास।

इंग्लैंड टीम के अभ्यास सत्र से ये तस्वीरें आई हैं सामने

बचे हुए 3 टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*,अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल (केएल राहुल)।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी अंतिम 11 का ऐलान

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

close whatsapp