भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
इंग्लैंड टीम इस तरह के वीडियो पोस्ट कर, क्या भारतीय बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर रही है?
हैदराबाद के मैदान में अभ्यास करने में जुटी है इन दिनो इंग्लिश टीम।
अद्यतन - Jan 23, 2024 3:26 pm

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज WTC के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है, 5 मैचों की लंबी सीरीज को दोनों ही टीमें हल्के में नहीं ले रही है। साथ ही हैदराबाद की तेज धूप में दोनों ही टीमें कड़ी तैयारियों में भी जुटी है और इंग्लिश टीम ने एक वीडियो शेयर टीम इंडिया को डराने का काम किया है और वो वीडियो भी अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।
रफ्तार के तीन सौदागर हैं इंग्लैंड टीम के पास
भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में कभी स्पिन गेंदबाजों का दम दिखाई देता है, तो कभी तेज गेंदबाज मैच को पलटने का दम रखते हैं। ऐसे में इंग्लैंड टीम के पास इस सीरीज के लिए 3 प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का, जिसके बाद उनको साथ मिलेगा ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड की रफ्तार का।
इंग्लैंड टीम बस वीडियो के जरिए डरा सकती है टीम इंडिया को
*हैदराबाद के मैदान में अभ्यास करने में जुटी है इन दिनो इंग्लिश टीम।
*इस बीच मार्क वुड का एक वीडियो किया गया है टीम के इंस्टा पर पोस्ट।
*वीडियो में मार्क वुड अपनी गेंदबाजी से Stumps को उड़ाते आ रहे हैं नजर।
*इंग्लैंड टीम ने इस वीडियो के जरिए टीम इंडिया को चेतावनी देने की कोशिश की।
ये वीडियो शेयर किया है इंग्लैंड टीम ने सोशल मीडिया पर
विराट की जगह कौन लेगा, इसका नहीं हुआ है ऐलान
वहीं पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली ने कुछ निजी कारणों का हवाला दिया है और वो तीसरे मैच से आपको टीम के साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन कौन विराट की जगह लेना इसका ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल इस लिस्ट में सरफराज खान, रजत पाटीदार और पुजारा का नाम शामिल है, इन तीनों ही खिलाड़ियों का लाल गेंद के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार है।
आपको क्या लगता है इसे लेकर?
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
cricket newscricket news in hindiइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड बनाम भारत (England vs India)भारतीय क्रिकेट टीम
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो