इंग्लैंड के कोच नहीं डाल रहे बेन स्टोक्स पर वापसी का दबाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के कोच नहीं डाल रहे बेन स्टोक्स पर वापसी का दबाव

स्टोक्स की वापसी को लेकर मैं किसी तरह का दबाव नहीं डाल रहा-क्रिस सिल्वरवुड।

Ben Stokes. (Photo Source: Getty Images)
Ben Stokes. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड टीम के सबसे प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस वक्त क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, जहां मानसिक स्वास्थ्य के चलते स्टोक्स ने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला लिया है। इस बीच हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स टी-20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे, दूसरी ओर अब इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस ऑलराउंडर को लेकर एक बड़ी बात बोली है।

सिल्वरवुड के मुताबिक बेन स्टोक्स को लेकर होगा बाद में फैसला

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया था, वहीं उनके इस फैसले ने सभी को हौरन कर दिया था। लेकिन क्रिकेट जगत के कई लोगों ने इस खिलाड़ी के फैसले का सम्मान किया था, साथ ही टीम के कप्तान जो रूट ने भी स्टोक्स से बात की थी। लेकिन अब उनके टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

*बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर मैं किसी तरह का दबाव नहीं डाल रहा-क्रिस सिल्वरवुड।
*सिल्वरवुड के मुताबिक ऑलराउंडर को जिस चीज की जरूरत है वो मिलेगी।
*सिल्वरवुड ने कहा है कि स्टोक्स को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने पर देर से फैसला करेगा इंग्लैंड।

 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कब होगा इंग्लैंड टीम का ऐलान

कई देशों ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, इस बीच इंग्लैंड बोर्ड ने भी इसके लेकर अपनी तैयारी कर ली है। खबरों की माने तो भारत के साथ होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले यानी की गुरुवार को इंग्लिश टीम का ऐलान किया जाएगा। इस बार ये टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है, पहले इसका आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे काफी पहले शिफ्ट कर दिया गया था।

close whatsapp