जॉनी बेयस्टो के वापसी से इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, खत्म हो सकता है जोस बटलर का टेस्ट करियर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉनी बेयस्टो के वापसी से इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, खत्म हो सकता है जोस बटलर का टेस्ट करियर

जॉनी बेयस्टो की गैरमौजूदगी में बेन फोक्स टेस्ट क्रिकेट में कर रहे थे विकेटकीपिंग।

Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड को दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक माना जाता है। इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में इंग्लैंड का दबदबा है। हालांकि कुछ साल पहले तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड पिछड़ते हुए नजर आ रही थी लेकिन बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से इस फॉर्मेट में इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जॉनी बेयरस्टो की वापसी से संकट में है इंग्लैंड

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो पिछले साल से चोटिल होने के चलते एक्शन से बाहर थे वो अब टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। जॉनी बेयरस्टो के बाहर होने के बाद टीम में नए विकेटकीपर बेन फोक्स को जगह मिली थी। इसके अलावा इंग्लैंड के पास जोस बटलर और ओली पोप जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। बेयरस्टो के वापसी के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की मुसीबत बढ़ती हुए नजर आ रही है।

क्योंकि अगर जॉनी बेयरस्टो टीम में आएंगे तो फिर जोस बटलर, बेन फोक्स और पोप जैसे खिलाड़ियों का क्या होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो इंग्लिश टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 37 के औसत के साथ 5482 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बात बेन फोक्स की करें तो 19 टेस्ट मैचों में बेन ने 33.29 के औसत के साथ 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 899 रन बनाए है।

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में हमें बेन फोक्स, ओली पोप और जॉनी बेयस्टो के बीच ही देखने को मिल सकती है। वहीं अगर बात ओली पोप के टेस्ट रिकॉर्ड की करें तो 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 34 टेस्ट मैचों में अब तक 3 शतक और 11 अर्धशतक के मदद से 1817 रन बनाए हैं।

खत्म हो सकता है जोस बटलर का टेस्ट करियर

अब बात जोस बटलर और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी की करें तो दोनों ही खिलाड़ियों का टेस्ट करियर इस वक्त अंधेरे में है। जोस बटलर व्हाइट बॉल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बटलर ने टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बटलर लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। एशेज सीरीज में बटलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जिसके चलते उनका टेस्ट करियर खत्म होने के कगार पर है। जोस बटलर ने 57 टेस्ट मैचों में 32 के औसत के साथ 2 शतक और 18 अर्धशतक के मदद से 3000 रन बनाए हैं।

close whatsapp