World Cup 2023: BAN v ENG: बारिश से बाधित मैच में शाकिब अल हसन की टीम को मिली हार, इंग्लैंड ने धोया - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: BAN v ENG: बारिश से बाधित मैच में शाकिब अल हसन की टीम को मिली हार, इंग्लैंड ने धोया

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 188 रन।

Mahmudullah (Photo by BIJU BORO/AFP via Getty Images)
Mahmudullah (Photo by BIJU BORO/AFP via Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें इस वक्त वार्म अप मैच खेल रही है। आज यानी 2 अक्टूबर को वार्म अप मुकाबला बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश के बल्लेबाज इस मैच में रहे फ्लॉप

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। टीम को शुरुआती झटका तीसरे ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज लिटन दास 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी कर रहे नजमुल हसन शान्तो भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।

2 विकेट जल्दी गिरने के बाद मेहदी हसन मिराज (74) और तंजीद हसन (45) ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन वो इसमें अधिक कामयाब नहीं हो सके। इन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेशी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और पूरी टीम 37 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।

जोस बटलर और मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए खेली तूफानी पारी

189 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ही ओवर में डेविड मलान (4) को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। इंग्लिश टीम को दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो (34) के रूप में लगा। उनको भी मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। बेयरस्टो के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर में मोइन अली (39 में 56) के अर्धशतक और जोस बटलर (15 में 30) की तूफानी पारी के बदौलत इंग्लैंड इस मैच को 24.1 ओवर में चार विकेट से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। वहीं हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और नसुं अहमद को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: World Cup Warm-Up 2023: डेवॉन कॉनवे भी आए बेहतरीन फॉर्म में, न्यूजीलैंड की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली महत्वपूर्ण पारी

close whatsapp