इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दी यह प्रतिक्रिया
भारतीय टीम तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 5 विकेट हासिल करने के साथ मैच में वापसी की।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अगस्त 15, 2021 3:25 पूर्वाह्न

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का इस समय दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है, जिसमें शुरुआती 3 दिन का खेल बीतने के बाद दोनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी हुई हैं। तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साल 2021 में चले आ रहे अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीरीज में दूसरा शतक लगा दिया। जिस समय तीसरे दिन के खेल का अंत हुआ तो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाकर सिमटी थी और उसे भारत की पहली पारी के स्कोर से 27 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।
पहले सेशन में रन बनाए काफी तेजी से
तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल जैसे ही शुरू हुआ तो जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। वहीं दूसरे छोर पर खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने भी उनका साथ देते हुए स्कोर को गति दी जिसके चलते भारतीय कप्तान को रक्षात्मक फील्ड लगानी पड़ी। पहले सत्र का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए थे, जिसमें बेयरस्टो ने लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे।
दूसरे सत्र में भारत को मिले 2 विकेट तो रूट ने पूरा किया शतक
दूसरे सत्र का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड टीम को दिन का पहला झटका मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में दिया जो 57 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद जो रूट ने सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा करते हुए स्कोर को लगातार बढ़ाने का काम जारी रखा। हालांकि इसी बीच जॉस बटलर 23 रनों की पारी खेलने के बाद इशांत शर्मा की अंदर आती एक गेंद पर बोल्ड हो गए। चायकाल के समय जब खेल को रोका गया तो इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए थे।
आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 391 रनों पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। इसमें सबसे पहले इशांत शर्मा ने 341 के स्कोर पर लगातार 2 गेंदों पर मोईन अली और सैम करन का विकेट हासिल करते हुए इंग्लैंड की टीम को दोहरा झटका देने का काम किया। वहीं इसके बाद ओली रॉबिंसन और मार्क वुड भी अधिक कुछ नहीं कर सके। लेकिन जो रूट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जरूर भारत की पहली पारी के स्कोर से 27 रनों की बढ़त दिला दी थी। रूट ने मैच में 180 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए।
यहां पर देखिए मैच के बाद सभी ने सोशल मीडिया पर दी क्या प्रतिक्रिया:
Jimmy gana be begging for the ball when Jasprit comes in to bat…
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 14, 2021
@ImIshant you beauty 🙌🏻 #legend
— rishi dhawan (@rishid100) August 14, 2021
As @root66 piles on the runs for @englandcricket the absence of @ashwinravi99 makes it tough for India's attack with the Lord's pitch drying out and beginning to turn. #ENGvIND
— Alan Wilkins (@alanwilkins22) August 14, 2021
What a catch @imVkohli #king 👌🏻
— rishi dhawan (@rishid100) August 14, 2021
If you are a batsman out of form , this Lords pitch and how it has behaved today is what you want to get back to scoring ways . Our middle order will be hoping the sun comes out tomorrow as well . #willthesuncomeouttomorrow
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) August 14, 2021
No one*
Bumrah's leg after every 2nd delivery#EngvsInd pic.twitter.com/C3VM1Nj1hM— Aj (@AjessePinkman) August 14, 2021
The best role model we have had .. @root66 is a delight .. hope all kids are trying to emulate the way he is & goes about his business .. #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 14, 2021
#Root hundreds have been saving England from all kind of trouble in this series. #EngvInd #LordsTest
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) August 14, 2021
Lead – 27
Extras – 33 🙄#EngvsInd— Raकेష్ (@rakeshsayz) August 14, 2021
17 no-balls.. in 27 run lead! 😐😐#ENGvsIND
— Mandar. (@Mandar12_) August 14, 2021
Virat Kohli, when a bowler takes a wicket! #ENGvsIND pic.twitter.com/6W6fbgf72I
— LittleIndian (@stocxfox) August 14, 2021
What a wonderful day of test match. #ENGvsIND
— Kaushal💫 (@kaushalpadole13) August 14, 2021
What a day of test cricket today.. absolutely class from both sides..test cricket is so much exciting than T20 anyday..#Englandtour#ENGvsInd#Cricket
— Aayush Gupta (@currahe) August 14, 2021
#ENGvIND Rooooot! Rooooot! @root66 👏👏
— Alan Butcher (@abutch58) August 14, 2021
The bowling hasn't been bad. It's just that Root has been better. Just a class act rising to the occasion this series. Well played @root66 👏🏻 #ENGvsIND pic.twitter.com/I8w2V1rOXj
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 14, 2021
Root must be feeling what Lara must’ve felt for a long period in his career. Lone Ranger. A cut above the rest. What a player…. #EngvInd #MissionDomination
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) August 14, 2021