इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का मैदान से लुत्फ ले सकेंगे 100 फीसदी दर्शक - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का मैदान से लुत्फ ले सकेंगे 100 फीसदी दर्शक

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर मैदान की पूरी क्षमता के अनुसार दर्शकों को आने की अनुमति दी गई है।

Fans in stadium (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images)

कोरोना महामारी के कारण खेल प्रतियोगिताओं पर इसका बड़ा असर देखने को मिला। जिसमें पहले तो कई बड़े इवेंट्स को रद्द तक कर दिया गया। वहीं फिर से खिलाड़ियों की मैदान में वापसी तो हुई लेकिन मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे थे। लेकिन अब क्रिकेट के मैदान से भी एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमें इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 100 फीसदी दर्शक मैच का आनंद मैदान से उठा सकेंगे।

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जो भारत और न्यूजीलैंड की टीम की बीच खेला गया था। उसमें सीमित दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति थी। जिसके चलते लगभग 4,000 दर्शक एक दिन में मैच का आनंद उठा पाए थे। लेकिन ब्रिटिश पीएम ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले सभी फैंस को राहत भरी खबर देने के साथ खिलाड़ियों के भी नजरिए से भी यह एक बेहतर खबर है।

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए 75 फीसदी दर्शकों को मैदान से मैच देखने की अनुमति पहले ही दे दी है। इस सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होगी। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय फैंस को टेस्ट सीरीज का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं और इस खबर के बाद वह बड़ी संख्या में टीम इंडिया का उत्साह मैदान से बढ़ा सकेंगे।

भारतीय में दिख सकते हैं इंग्लैंड सीरीज में कुछ बदलाव

लगभग 42 दिन के ब्रेक के बाद इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान में 4 अगस्त को उतरेगी। लेकिन उससे पहले ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। गिल के करियर के नजरिए से यह चोट काफी गलत समय पर आई है क्योंकि वह अपनी जगह भारतीय टीम में लंबे समय तक पक्की कर सकते थे। लेकिन अब टीम मैनेजमैंट को उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल में से किसी एक को मौका देना होगा।

इन दोनों के अलावा टीम मैनेजमैंट के सामने रिजर्व ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन और मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी भी विकल्प के तौर पर हैं। दोनों ही बल्लेबाज तकनीकि तौर पर बेहद सक्षम हैं। जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमैंट रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रुप में किस खिलाड़ी का चयन पहले टेस्ट मैच के लिए करती है।

close whatsapp