टीम इंडिया को लगी शोएब अख्तर की नजर; भविष्यवाणी का एक-एक शब्द हुआ सच साबित!
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनलिस्ट को लेकर शोएब अख्तर की भविष्यवाणी सही साबित हुई!
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 6:21 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस समय बेहद खुश होंगे, हो भी क्यों न, आखिर भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल को लेकर उनकी भविष्यवाणी सच जो साबित हो गई है। दरअसल, पाकिस्तानी दिग्गज ने दावा किया था कि इंग्लैंड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जाने के भारत के सपने को चकनाचूर कर सकता है, और हुआ भी वही।
आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को दस विकेट से मात देकर पाकिस्तान के साथ फाइनल की डेट सेट कर ली है, जो एमसीजी में 13 नवंबर को खेला जाना है।
इंग्लैंड बनाम भारत सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर की भविष्यवाणी हुई सही साबित
इस बीच, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के इंग्लैंड बनाम भारत सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भविष्यवाणी करते हुए लगता है कि खुद सरस्वति जी शोएब अख्तर की जुबां पर विराजमान हो गई थी, क्योंकि पूर्व तेज गेंदबाज की कही हुई हर बात सच साबित हुई है। उन्होंने कहा फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा, जो सच साबित हुआ।
शोएब अख्तर ने ARY न्यूज के हवाले से कहा: “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मैच देखना चाहता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान 1992 के वर्ल्ड कप का इतिहास इस संस्करण में दोहराएगा, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीता था।
मुझे पूरा यकीन है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड दोनों दबाव में होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अगर इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरता है, तो फिर भारत की हार निश्चित है। मुझे लगता है जो कोई भी चेज करेगा, उनके लिए मैच जीतना बहुत आसान होगा।”
आपको बता दें, टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168/6 रनों का स्कोर पोस्ट किया, जिसे इंग्लैंड ने अपने सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर (80*) और एलेक्स हेल्स (86*) की शानदार 170 रनों की साझेदारी के बदौलत 16वें ओवर में हासिल कर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।