T20 World Cup 2024: देखें इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम  - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: देखें इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम 

2 जून 2024 से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

England. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)
England. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)

जहां एक तरफ IPL 2024 जारी है तो वह दूसरी ओर क्रिकेट फैंस को आगामी T20 World Cup 2024 का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि इस बार आगामी टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है।

तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी 20 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी शामिल है। बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर, कुल दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान जोस बटलर थे, तो वहीं आगामी टूर्नामेंट में एक बार फिर से बटलर की इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले हाल में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे कैरेबियाई टीम ने 3-2 से हराया था। दूसरी ओर, अब इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूती प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 मई से होगी।

साथ ही इस बात की संभावना अधिक है कि जो टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनेगा, वो ही इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम टीम होगी। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के मैचों के बारे में जानकारी दें तो वह 4 जून को स्काॅटलैंड के खिलाफ बारबाडोस में अपना पहला मैच खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया के साथ भी लीग मुकाबले में खेलते हुए दिखने वाली है।

T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड की संभावित 15 सदस्यीय टीम:

जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), फिल साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक, जाॅनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, टाइमल मिल्स, रेहान अहमद, रीस टाॅप्ली।

close whatsapp