इंग्लैंड महिला टीम की सारा ग्लेन चार मुकाबलों से हुई बाहर, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड महिला टीम की सारा ग्लेन चार मुकाबलों से हुई बाहर, जाने क्या है पूरा मामला

दोनों टीमों के बीच इस समय 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

sarah glenn (pic source-twitter)
sarah glenn (pic source-twitter)

इस समय इंग्लैंड महिला टीम न्यूजीलैंड दौरे में है। दोनों टीमों के बीच इस समय 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस दौरे के बीच में ही इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड महिला टीम की शानदार स्पिनर सारा ग्लेन टी20 सीरीज के बचे हुए मैच से बाहर हो चुकी है।

यही नहीं सारा ग्लेन का तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान सारा ग्लेन कैच पकड़ने के लिए गई लेकिन इसी दौरान वो सिर के बल काफी तेजी से मैदान पर गिरी। Concussion टेस्ट के बाद उन्होंने अपना अगला ओवर पूरा किया लेकिन पारी के खत्म होने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा और अनुभवी स्पिनर की जगह Holly Armitage ने ली।

चौथे टी20 मुकाबले में सारा ग्लेन ने भाग नहीं लिया था। हालांकि अगर सारा ग्लेन सही समय पर पूरी तरह से ठीक हो जाती है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है। ECB ने यह बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सारा ग्लेन को लेकर टीम बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी और जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएगी तब ही उन्हें वापस टीम में शामिल किया जाएगा।

ECB ने अपने बयान में कहा कि, ‘सारा ग्लेन अब ECB ग्रेडड रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल का पालन करेंगी। यही नहीं वो कम से कम चौथे और पांचवे टी20 और पहले दो वनडे को मिस करेंगी। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभी किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।’

शायद यह छोटी सी Niggle है: सोफी डिवाइन

सिर्फ इंग्लैंड महिला टीम को ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड टीम को भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बता दें, न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज हार चुकी है। यही नहीं चौथे टी20 के दौरान मेजबान टीम की कप्तान सोफ़ी डिवाइन भी चोटिल हो गई थी। अब उनका MRI स्कैन होगा और फिर ही आगे की अपडेट सामने आएगी।

हालांकि ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक सोफ़ी डिवाइन ने कहा कि, ‘यह शायद छोटी सी Niggle है। मैं वनडे सीरीज का इंतजार कर रही हूं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंक मिलने बेहद जरूरी है। मेरी यही कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊं और टीम में वापसी कर सकूं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए