इंग्लैंड के व्हाइट बाॅल कैप्टन जोस बटलर ने बदला अपना नाम, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के व्हाइट बाॅल कैप्टन जोस बटलर ने बदला अपना नाम, देखें वायरल वीडियो

इंग्लैंड के लिए करीब 13 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद बटलर ने अपना नाम बदला है। 

Jos Buttler. (Image Source: Twitter/X)
Jos Buttler. (Image Source: Twitter/X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट बाॅल कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम Josh Buttler कर लिया है। बता दें कि क्रिकेटर का नाम क्रिकेट जगत में गलत तरीके से पुकारा जाता था, जिसकी वजह से बटलर ने करीब 13 साल इंटरनेशल क्रिकेट खेलने के बाद, यह फैसला किया है।

साथ ही जोस बटलर द्वारा नाम बदलने को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें बटलर ने बताया है कि उन्होंने आखिर ये फैसला क्यों किया।

इस वीडियो के अनुसार बटलर ने कहा- नमस्ते। मैं इंग्लैंड का व्हाइट बाॅल कैप्टन जोस बटलर हूं। लेकिन मुझे मेरे पूरे जीवन में, सड़क पर लोगों से लेकर मेरी मां तक ​​और मेरे जन्मदिन कार्ड में मुझे गलत नाम से बुलाया गया है। प्रिय जोश, आप बूढ़े हो रहे हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ढेर सारा प्यार, मम।

इसलिए 13 सालों तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद, आखिरकार समस्या को ठीक करने का समय आ गया है। समस्या को हमेशा के लिए हल करने के लिए, मैं आधिकारिक तौर पर जोश बटलर हूं।

देखें ईसीबी द्वारा शेयर की गई ये वीडियो

1 अप्रैल को आईपीएल में एक्शन में दिखेंगे बटलर

गौरतलब है कि इस समय जोस बटलर जारी आईपीएल 2024 में राजस्थान राॅयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं अब वह 1 अप्रैल, सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी ओर, आईपीएल में जोस बटलर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो खबर लिखे जाने तक बटलर 98 आईपीएल मैचों में 37.3 की औसत और 147.63 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 2198 रन बना चुके हैं। तो वहीं इस दौरान बटलर के बल्ले से फैंस को 5 शतक और 19 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

close whatsapp