WTC Final: 'हमारे Emotions के साथ अच्छा खेल खेला....'- रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final: ‘हमारे Emotions के साथ अच्छा खेल खेला….’- रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में 15 रनों की पारी खेली।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रनों पर ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड ने (163 रन) और स्टीव स्मिथ ने (121 रन) की शानदार पारी खेली। मोहम्मद सिराज के नाम 4 विकेट, वहीं मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को झटके जल्दी लगे। जब टीम ने 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।

कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फेल होते हुए नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा WTC फाइनल जैसे अहम मुकाबले में मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारत की उम्मीदों पर रोहित शर्मा ने फेरा पानी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में फैंस को कप्तान रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। लेकिन WTC फाइनल की पहली पारी में रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। आपको बता दें इंग्लैंड के ओवल मैदान में साल 2021 मे खेले गए पिछले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नें 127 रनों की पारी खेली थी।

और भारत ने उस मैच में 157 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन रोहित शर्मा वैसा दोहरा पाने में नाकामयाब रहे। इंग्लैंड में रोहित शर्मा का औसत भी कमाल का है जिसके कारण वह टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद भी थे। लेकिन रोहित शर्मा WTC फाइनल के पहली पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस के हाथों 15 रन पर विकेट गंवा बैठे।

रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

विराट और गिल का भी नहीं चला बल्ला

विराट कोहली और शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मंच पर सस्ते में पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल सातवें ओवर में स्कॉट बोलैंड के हाथों 13 रन और विराट कोहली 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क के हाथों 14 रन पर पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा भी मात्र 14 रन पर विकेट गंवा बैठे।

 

close whatsapp