एक महिला खिलाड़ी समेत भारत के 3 क्रिकेटरों को क्रिकइन्फो ने किया सम्मानित - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक महिला खिलाड़ी समेत भारत के 3 क्रिकेटरों को क्रिकइन्फो ने किया सम्मानित

Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav
Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जगत में भारतीय टीम दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करती नजर आ रही है. इसमें भारत की महिला क्रिकेटर टीम भी शामिल है और यही वजह है की क्रिकेट जगत के सबसे बड़े वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने 12 में से तीन अवार्ड भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दिया है. जिसमें एक महिला क्रिकेटर भी शामिल है. भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के साथ-साथ यजुवेंद्र चहल को पुरस्कृत किया गया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने पिछले विश्व कप के दौरान भारत के लिए शानदार पारी खेली और उनकी शानदार पारी की वजह से क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने हरमनप्रीत कौर को साल की सबसे बेस्ट महिला क्रिकेटर के रूप में चुना है. और उन्हें पुरस्कृत भी किया. हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक जड़ने के साथ साथ 171 रनों की पारी खेली थी.

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

वही भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने पुरस्कार से सम्मानित किया है. लेकिन सबसे खास बात यह रही यह रही कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने 12 में से 3 पुरस्कार सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को दिए है. भारतीय खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने पिछले साल आस्ट्रेलिया मैं टी-20 मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी जिसमें चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे और यह बताइए कि ने सम्मानित किया गया.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Getty Images)

यजुवेंद्र चहल के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों की सूची में कुलदीप यादव थे और उन्हें भी ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया है. कुलदीप यादव ने पिछले साल अपने पहले टेस्ट मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और तीनों फॉर्मेट में इन्होंने 43 विकेट लिए थे. जिसकी वजह सेे ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कुलदीप यादव को डेब्यू प्रदर्शन के कारण पुरस्कृत किया गया.

Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)
Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)

close whatsapp