नॉर्वे ने यूरोपियन क्रिकेट लीग में रोमानिया के खिलाफ नौ स्लिप रख सभी का ध्यान खिंचा; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

नॉर्वे ने यूरोपियन क्रिकेट लीग में रोमानिया के खिलाफ नौ स्लिप रख सभी का ध्यान खिंचा; देखिए वीडियो

यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप के ग्रुप डी के 18वें मैच में नॉर्वे ने रोमानिया को 43 रनों से मात दी।

Slip Fielding at European Cricket League (Image Source: Fox Cricket Instagram)
Slip Fielding at European Cricket League (Image Source: Fox Cricket Instagram)

क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है जब शानदार कैच, एक्रोबेटिक फील्डिंग से लेकर क्रैकिंग शॉट्स और कमाल की गेंदबाजी सभी का ध्यान खींचती हैं। लेकिन कई बार मैदान पर अजीबोगरीब हरकतें भी सुर्खियां बटोरती हैं, और ऐसा ही एक वाकया यूरोपियन क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान देखने को मिला, जिससे सभी चकित रह गए।

दरअसल, रोमानिया और नॉर्वे इलेवन के बीच 6 अक्टूबर को खेले गए यूरोपियन क्रिकेट लीग मैच के दौरान नॉर्वेजियन टीम ने सभी की सोच से परे फिल्ड सेट कर सभी को हैरान कर दिया। रोमानिया की पारी के दौरान नॉर्वे के एक गेंदबाज ने स्लिप कॉर्डन में नौ खिलाड़ियों को रखा, और इस दौरान नजारा कुछ ऐसा नजर आया कि सभी 11 खिलाड़ी एक ही फ्रेम में नजर आ रहे थे और आउटफील्ड में कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा था।

यह घटना न केवल हास्यास्पद थी, बल्कि सभी को हतप्रभ कर देने वाली भी थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया के टेलीविजन चैनल फॉक्स क्रिकेट का भी ध्यान खिंचा। फॉक्स क्रिकेट ने इस अजीबोगरीब फील्डिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: “’तुम्हें कितनी स्लिप्स चाहिए दोस्त?’, ‘सिर्फ नौ’, यूरोपियन क्रिकेट कितना अच्छा है।”

यहां देखिए अजीबोगरीब फील्डिंग का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

आपको बता दें, यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप के ग्रुप डी के 18वें मैच में नॉर्वे ने रोमानिया को 43 रनों से मात दी। इस मैच में नॉर्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोमानिया निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 54 रन ही बना सकी और इस तरह वे 43 रनों से मैच हार गए।

इस रोमानिया बनाम नॉर्वे मैच में ऑलराउंडर रजा इकबाल ने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया। रजा इकबाल ने नॉर्वे के लिए पहले 16 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली, और फिर 2 ओवरों में 6 रन देकर रोमानिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

close whatsapp