वर्ल्ड कप के सवाल पर बिगड़े मोहम्मद शमी ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप के सवाल पर बिगड़े मोहम्मद शमी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Mohammad Shami (Image Source: BCCI Twitter)
Mohammad Shami (Image Source: BCCI Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान भारत भी यही उम्मीद कर रही होगी कि इस बार वो अपने घर में विरोधी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस ट्रॉफी को अपने नाम करें। बता दें, भारत इस शानदार टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भले ही टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया हो लेकिन पिछले साल हुए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में वो ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहे थे। इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है और उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर इस शानदार सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

दूसरे वनडे की बात की जाए तो रायपुर में खेले गए इस बेहतरीन मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 2 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

रोहित शर्मा के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली। शमी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दो-दो विकेट अपने नाम किए।

वर्ल्ड कप को होने में अभी काफी समय है: मोहम्मद शमी

मुकाबले के बाद जब शमी से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पूछा गया तो वो इस सवाल से काफी नाखुश दिखे। शमी ने इस सवाल का काफी बेहतरीन तरीके से जवाब दिया।

मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘देखिए, मुझे नहीं लगता लोगों को अभी तक भारतीय टीम के ऊपर किसी भी तरह का शक है। 4 से 6 सालों में आपको इतने अच्छे रिजल्ट दिए हैं। अगर उसके बाद भी आपको शक है तो वर्ल्ड कप के लिए अभी बहुत समय है। तो हमारे पास अभी बहुत सीरीज हैं अभ्यास करने के लिए और मैच खेलने के लिए। खिलाड़ियों को जानने के लिए भी अभी काफी समय है। समय काफी बचा है और हम हर मुकाबले के बाद और बेहतर हो रहे हैं।’

टीम के अनुभवी बल्लेबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और युवा बल्लेबाजों ने भी। गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम यही दुआ कर रही होगी कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए और इस शानदार टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करें।

close whatsapp