आकाश चोपड़ा का मानना IPL 2022 में अर्शदीप सिंह ने कगिसो रबाडा से भी ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी की
मुझे नहीं लगता कि अर्शदीप से बेहतर यॉर्कर किसी और गेंदबाज ने इस सीजन में फेंकी है: आकाश चोपड़ा
अद्यतन - Jun 3, 2022 5:15 pm

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलने वाले अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन को लेकर जमकर तारीफ की है। उन्होंने ये भी कहा कि इस सीजन में अर्शदीप ने अपने साथी गेंदबाज कगिसो रबाडा से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अर्शदीप ने भले ही इस सीजन में मात्र 10 विकेट ही अपने नाम किए हों लेकिन उन्होंने 7.70 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। यही नहीं डेथ ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को ज्यादा रन बनाने से रोका था।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारत के अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि, अर्शदीप ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी काफी सधी हुई रही थी। यही नहीं इस सीजन में रबाडा तक अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अर्शदीप ने उनसे भी बेहतरीन गेंदबाजी की। साथ ही डेथ ओवरों में वो जाकर रबाडा को समझाते थे कि हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसल और महेंद्र सिंह धोनी को कैसी गेंदबाजी करनी है।
उन्होंने आगे कहा कि, उन्होंने नई गेंद से कम गेंदबाजी की थी लेकिन जब भी की उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। उनकी गेंद हवा में अंदर की ओर आती थी। अच्छी बात यह है कि आज के समय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंगल के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। हमने यही चीज खलील की गेंदबाजी में भी देखी और अर्शदीप की गेंदबाजी में भी। अर्शदीप को ज्यादातर अंतिम ओवरों में ही गेंदबाजी करवाई जाती थी।
इस सीजन में सबसे अच्छी यॉर्कर गेंदें अर्शदीप सिंह ने ही फेंकी है: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा की माने तो अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में कमाल की यॉर्कर गेंदें फेंकी हैं। उन्होंने कहा कि, चाहे वो ओवर द स्टंप्स से गेंदबाजी करें या राउंड द स्टंप्स से उनकी यॉर्कर गेंद हमेशा सटीक निशाने पर गिरी है। मुझे नहीं लगता कि अर्शदीप से बेहतर यॉर्कर किसी और गेंदबाज ने इस सीजन में फेंकी हैं
उन्होंने आगे कहा कि, इस युवा गेंदबाज ने बिना डरे अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की। ना ही उनके पास गति थी और ना ही उनकी गेंदों में उछाल था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में अर्शदीप को भी शामिल किया गया है।