ईशान किशन से पूछा गया खराब फॉर्म को लेकर सवाल, तो गुस्से से आग बबूला हुआ बल्लेबाज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईशान किशन से पूछा गया खराब फॉर्म को लेकर सवाल, तो गुस्से से आग बबूला हुआ बल्लेबाज!

मैंने क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज को भी क्रीज पर सेट होने में समय लेते देखा है- ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 की में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पांच बार की विजेता टीम लगातार आठ मैच हारकर इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। हालांकि टीम कोई सी भी हो लेकिन अगर वो इतने बड़े टूर्नामेंट में इस तरह का खराब प्रदर्शन करते हैं तो उसको लेकर तरह-तरह के सवाल किए जाते हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से भी उनके खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया।

इस आईपीएल सीजन में किशन की खराब प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है क्योंकि वह नियमित रूप से छोटी गेंदों पर अपना विकेट गंवा रहे हैं। लेकिन बुधवार (17 मई) को सनराइजर्स से तीन रन की हार के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बात की। इस मैच में किशन बल्लेबाजी के दौरान अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन यहां भी वो अर्धशतक बनाने से चूक गए। SRH के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए।

अपने खराब फॉर्म को लेकर ईशान किशन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

SRH के खिलाफ मैच के बाद ईशान किशन ने अपने खराब फॉर्म को लेकर कहा कि, “बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी इस दौर से गुजरना पड़ा है। मैंने क्रिस गेल को जैसे दिग्गज बल्लेबाज को भी क्रीज पर सेट होने में समय लेते देखा है। क्रिकेट में कभी भी यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपकी एक ही भूमिका है और आप मैदान पर उतरते ही गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे। यदि आप टीम के बारे में सोचें तो अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट होनी जरूरी है।”

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनके लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। धाकड़ बल्लेबाज इस साल मुंबई के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है, उन्होंने 13 मैचों में 30.83 की औसत से 370 रन बनाए हैं। वह इस आईपीएल में ज्यादातर मैचों में आउट ऑफ फॉर्म ही नहीं नजर आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “अगर विपक्षी टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको उनका सम्मान करना होगा और अगर आप विकेट बचा सकते हैं तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो जाता है।”

close whatsapp