अपने पुराने दिनों को याद करके भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्ज, कहा मेरे पिता मुझे रोज... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने पुराने दिनों को याद करके भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्ज, कहा मेरे पिता मुझे रोज…

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में जेमिमा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा है। 

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues. (Photo Source: Instagram)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जानी मानी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज हाल में ही खत्म हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में काफी चर्चा में रही थी और उन्हें लीग के पहले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदते हुए 2.2 करोड़ रूपए की बड़ी बोली लगाई थी।

साथ ही आपको बता दें कि वह महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली पांचवी खिलाड़ी थी। तो वहीं उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। जेमिमा ने कहा यह यात्रा उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी।

जेमिमा अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद कर हुईं भावुक

बता दें कि जियो सिनेमा के शो Know Your Stars के एक एपिसोड में जेमिमा रोड्रिग्ज ने अपने करियर के शुरूआती दिनों के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। जेमिमा ने कहा- यह मेरे लिए एक आसान यात्रा नहीं थी, लेकिन इसकी वजह से मुझे सब कुछ मिला है।

जेमिमा ने आगे कहा है- जब मैं बल्लेबाजी करती थी तो मेरे पिता मुझे हर दिन 300 गेंद चक करते थे। मुझे ये बात बाद में पता चली और मेरी मां ने बताया कि उनके हाथ पूरी तरह से खराब हो जाते थे। उनके हाथ पूरी तरह उठ नहीं पाते थे और मेरी मां फिर हर रात उनका मालिश करती थी। लेकिन मेरे पिता ने मुझे इसके बारे में कभी कुछ नहीं बताया, बस वे चाहते थे कि मैं हर दिन बेहतर होती जाऊं।

दूसरी तरफ आपको जेमिमा रोड्रिग्ज के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। तो वहीं अब वह 4 मार्च से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी।

close whatsapp