'हर कोई उन्हें देखने का इंतजार कर रहा था'- बुमराह की शानदार वापसी को लेकर रवि बिश्नोई ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हर कोई उन्हें देखने का इंतजार कर रहा था’- बुमराह की शानदार वापसी को लेकर रवि बिश्नोई ने दिया बड़ा बयान

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किए दो विकेट।

Jasprit Bumrah & Ravi Bishnoi (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah & Ravi Bishnoi (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लंबे अंतराल के बाद आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20I में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। पीठ की चोट के कारन लगभग 11 महीने के बाद जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर वापसी की और पहले ही मैच में छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

चोट की वजह से बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), एशिया कप 2022, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए कई द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। सर्जरी के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौर से गुजर रहे थे।

इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था और बुमराह उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतर। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 6.00 की इकॉनमी के साथ सिर्फ 24 रन देकर दो विकेट लिए। इसी बीच, स्पिनर बिश्नोई ने बुमराह की सेटअप में वापसी और पहले T20I मेंआयरलैंड के खिलाफ उनके शानदार स्पैल को लेकर बात की।

रवि बिश्नोई ने जमकर की बुमराह की तारीफ

इंडिया टुडे के हवाले से रवि बिश्नोई ने कहा कि, “वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, पूरी दुनिया ने उनकी गेंदबाजी देखी है। लंबे समय के बाद वापसी के बाद यह उनका पहला मैच था। उनकी पहली गेंद तो नहीं चली लेकिन उसके बाद की पांच गेंदें देखने में मजेदार थीं। बुमराह को देखने का इंतजार कर रहा था और उसे गेंदबाजी करते हुए देखना मजेदार था।”

बुमराह के अलावा, बिश्नोई और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो-दो विकेट लेकर आयरलैंड की पारी को 20 ओवरों में 139 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद रन-चेज़ के दौरान, टीम इंडिया 6.5 ओवर में 47 रन बनाने में सफल रही।

इसके साथ ही बुमराह की अगुवाई वाले भारत ने यह मुकाबला दो रन (DLS) से जीत लिया। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब टीम इंडिया की नजरें रविवार, 20 अगस्त को डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज कर अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

close whatsapp