भारत या ऑस्ट्रेलिया, WTC 2023 के फाइनल में द ओवल की पिच पर किसका होगा पलड़ा भारी? जानिए सलमान बट की राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत या ऑस्ट्रेलिया, WTC 2023 के फाइनल में द ओवल की पिच पर किसका होगा पलड़ा भारी? जानिए सलमान बट की राय

WTC 2023 का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेला जाएगा।

Rohit Sharma, Pat Cummins and Salman Butt (Image Source: Getty Images/Twitter)
Rohit Sharma, Pat Cummins and Salman Butt (Image Source: Getty Images/Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने दावा किया है कि 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल के लिए द ओवल की स्थितियां साउथम्पटन से पूरी तरह से विपरीत होंगी।

सलमान बट ने यह भी बताया कि कैसे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया द ओवल की परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें, पिछले साल WTC का फाइनल बारिश से प्रभावित हुआ था, जहां न्यूजीलैंड भारत को आठ विकेट से हराकर WTC के पहले संस्करण का विजेता बना था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास जीत की होगी बराबर संभावनाएं

हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर WTC के फाइनल में पहुंच गई है और इस बार वे पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मात देकर खिताब जीतना चाहेंगे। इस बीच, सलमान बट ने कहा द ओवल में बल्लेबाजों, गेंदबाजों और स्पिनरों सभी के लिए अपना-अपना खेल दिखाने का मौका होगा।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: ‘साउथम्प्टन और द ओवल के बीच बहुत बड़ा अंतर है। द ओवल में इंग्लैंड की सबसे अच्छी बल्लेबाजी पिच है। इस मैदान पर गति और उछाल है, जहां बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में मजा आता है।

इस पिच पर मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी नमी रहती है और पांचवें दिन स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं, इसलिए आगामी WTC 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास विजयी होने का मौका होगा, और सभी अपना-अपना दांव खेल सकते हैं।’

आपको बता दें, भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 के अंतर से जीत कर लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती और साथ ही WTC 2023 के फाइनल में भी जगह बनाई। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

close whatsapp