'वह बच्चा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है' Prashid Krishna को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह बच्चा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है’ Prashid Krishna को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

सेंचुरियन टेस्ट मैच में कृष्णा को सिर्फ 1 विकेट मिला था। 

Prasidh Krishna (Image Credit- Twitter X)
Prasidh Krishna (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम इस साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। तो वहीं इस सीरीज के सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prashid Krishna) को डेब्यू करने का मौका मिला। कृष्णा को मुकेश कुमार के भारतीय टीम होते हुए भी वरीयता दी गई।

हालांकि, कृष्णा अपने डेब्यू मैच में हिट द डैक वाली गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पूरे मैच में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला, जबकि इसके लिए उन्होंने 93 रन खर्चे। दूसरी ओर, अब कृष्णा का केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध स्थिति में पहुंच गया है।

तो टीम इंडिया ने उनकी तरह ही गेंदबाजी करने वाले आवेश खान को भारतीय टीम के साथ जोड़ा है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में आवेश खान प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस कर सकते हैं। दूसरी ओर, इस मैच से पहले एक पूर्व भारतीय गेंदबाज ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस गेंदबाज ने कृष्णा को बेचारा और बच्चा करार दिया है।

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूर्व खिलाड़ी ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- बेचारा प्रसिद्ध… वह बच्चा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है। उन्हें नहीं पता है कि मैच में दूसरे और तीसरे स्पैल में किस तरह से गेंदबाजी करनी है।

उन्होंने उसे सिर्फ इसलिए चुना कि उनके पास हिट द डैक गेंदबाजी की काबिलियत है। लेकिन वे भूल गए कि उसने कब अपना आखिरी रणजी ट्राॅफी मैच खेला था। इंडिया ए के लिए सिर्फ एक मैच खेलना काफी नहीं हैं।

इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा- आज के समय में परेशानी है कि भारतीय टीम के अगली पीढ़ी के गेंदबाजों में वो उत्साह और आत्मविश्वास नजर नहीं आता है, जैसा कि शमी, बुमराह, सिराज और इशांत में नजर आता है।

आवेश खान भी प्रसिद्ध कृष्णा की तरह ही गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वह उनकी तुलना में नियमित तौर पर रेड बाॅल क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए वह उनसे बेहतर लेंथ हिट कर सकता है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम की साल 2023 में क्रिकेट जर्नी पर Venkatesh Prasad ने कुछ इस प्रकार दी प्रतिक्रिया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए