श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर हुआ भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार, बना चुका है टीम को वर्ल्ड चैंपियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर हुआ भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार, बना चुका है टीम को वर्ल्ड चैंपियन

एक्सीडेंट अनुराधापुरा इलाके में देखने को मिला है। 

Lahiru Thirimanne Car Accident: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर लाहिरु थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) का एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि, गनीमत रही इस एक्सीडेंट में कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी जान बच गई।

बता दें कि यह कार एक्सीडेंट श्रीलंका के थिरापन्ने जिले के अनुराधापुरा इलाके में देखने को मिला है। यहां पर थिरिमाने अपने परिवार के साथ कार में बैठे हुए थे कि एक छोटे लाॅरी ट्रक ने क्रिकेटर की कार में टक्कर मार दी है। जिसकी फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

हालांकि, इस एक्सीडेंट में थिरिमाने को कुछ छोटी-मोटी चोटें ही आई हैं। एक्सीडेंट के बाद उन्हें हाॅस्पिटल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 34 वर्षीय क्रिकेटर ने साल 2023 में क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

साथ ही बता दें कि वह जारी लीजेंड लीग ट्राॅफी में न्यूयाॅर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं। तो वहीं क्रिकेटर के एक्सीडेंट के बाद फ्रेंचाइजी ने बयान के माध्यम से कहा है कि थिरिमाने फिलहाल ठीक हैं और उनका इलाज जारी है।

श्रीलंका को बनाया है वर्ल्ड चैंपियन

गौरतलब है कि साल 2014 में एशियन गेम्स के दौरान श्रीलंका ने लाहिरु थिरिमाने की कप्तानी में अफगानिस्तान को हराकर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था। दूसरी ओर, आपको उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो साल 2010 के दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई एक ट्राई सीरीज में उन्होंने श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू किया था।

श्रीलंका के लिए थिरिमाने ने 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेटर ने 3 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से कुल 2088 रन बनाए हैं। तो वहीं वनडे में उन्होंने 34.77 की औसत से 3164 और टी20 में कुल 291 रन बनाए हैं। साल 2022 में आखिरी बार वह श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे।

close whatsapp