'उनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं'- काउंटी डिवीजन 2 में स्टीव स्मिथ के साथ ससेक्स टीम में खेलने पर उत्साहित हैं चेतेश्वर पुजारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं’- काउंटी डिवीजन 2 में स्टीव स्मिथ के साथ ससेक्स टीम में खेलने पर उत्साहित हैं चेतेश्वर पुजारा

काउंटी क्रिकेट डिवीजन 2 में ससेक्स के लिए एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे पुजारा और स्मिथ

Cheteshwar Pujara and Steve Smith (Image Credit- Twitter)
Cheteshwar Pujara and Steve Smith (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट डिवीजन 2 में ससेक्स टीम के साथ करार किया है। इसके पीछे स्टीव का मक्सद है कि वह खुद को इंग्लिश पारिस्थितियों में ढाल सकें।

तो वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ससेक्स टीम के कप्तान हैं और पुजारा और स्टीव स्मिथ जल्द ही एक साथ एक टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही इसको लेकर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही ग्लूसेस्टशायर के खिलाफ मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स क्रिकेट को दिए बयान में कहा- हमने फिल्हाल बात की है, लेकिन हम ज्यादातर एक-दूसरे के खिलाफ ही खेले हैं। यह एक टीम के लिए कभी नहीं होता है। इसलिए उसके साथ रहना रोमांचक होगा। मैं कोशिश करूंगा कि उसके थाॅट प्रोसेस को समझूं और उसे और थोड़ा बेहतर जानूं।

पुजारा ने आगे कहा- हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइलन एक साथ खेलेंगे, इसलिए यह एक मिक्स फीलिंग होगी। मैदान पर हमारे बीच एक अच्छी बैटल देखने को मिलती है, लेकिन हम मैदान के बाहर बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।

पुजारा ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- टीम में स्टीव स्मिथ का काफी प्रभाव है। मैं ड्रेसिंग रूप में उसके साथ बात करने और उससे सीखने की कोशिश कर रहा हूं। क्योंकि उसके पास काफी अनुभव है और उसने टेस्ट में बहुत सारे रन बनाए हैं।

हम सभी उनके (स्टीव स्मिथ) यहां आने और उनके अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हैं। उसे खेल के बारे में काफी अच्छी जानकारी है। इसलिए उससे सलाह लेना अच्छा रहेगा।

close whatsapp