WTC 2023 Final: क्या IPL 2023 के चलते टीम इंडिया अधिक फायदे में होगी? मैथ्यू हेडन का बयान ऑस्ट्रेलिया को कर सकता है निराश - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: क्या IPL 2023 के चलते टीम इंडिया अधिक फायदे में होगी? मैथ्यू हेडन का बयान ऑस्ट्रेलिया को कर सकता है निराश

पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अधिकतर खिलाड़यों ने आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लिया था।

Matthew Hayden and Indian Players. (Image Source: BCCI/Twitter)
Matthew Hayden and Indian Players. (Image Source: BCCI/Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से लंदन के द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। आगामी WTC 2023 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि इस तरह के बड़े मैचों से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने में ज्यादा नुकसान नहीं है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2023 के बाद सीधे WTC 2023 फाइनल खेलेगी, जिसे लेकर कई लोगों ने कहा कि टी-20 क्रिकेट से सीधे टेस्ट फॉर्मेट में स्विच करना मुश्किल होगा। हालांकि, हेडन ने कहा कि आईपीएल में क्रिकेट का स्तर बहुत हाई है, इसलिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है कि क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट खेलते हैं या आईपीएल।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने यहां तक कहा कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट या अन्य लीगों में खेलने वाले खिलाड़ियों से ज्यादा फायदे में रह सकते हैं, और इसका कारण उनका उच्च दबाव में खेलने और अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का आदि होना है, तो इससे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी थोड़े ज्यादा फायदे में रह सकते हैं: मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन ने द टेलीग्राफ के हवाले से कहा: ‘मैं किसी भी देश की तैयारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मुझे नहीं लगता कि काउंटी क्रिकेट खेलने के बजाय आईपीएल क्रिकेट खेलने में कोई बड़ा नुकसान है। आईपीएल में प्रदर्शन का लेवल बहुत हाई है। आप उदाहरण के तौर पर देखिए कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए कितना शानदार प्रदर्शन किया, और उनका डेब्यू सीजन कितना बेहतरीन रहा है।

कोई प्लेयर आईपीएल में खेल रहा है या काउंटी क्रिकेट में खेल रहा है या कहीं और, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह हाईएस्ट लेवल के खेल से अच्छी तरह से अवगत है। इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी थोड़े ज्यादा फायदे में रह सकते हैं।’

आपको बता दें, पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अधिकतर खिलाड़यों ने आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं लिया था, और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का यह बयान इस ओर संकेत दे रहा है कि टीम इंडिया के पास इस बार WTC 2023 फाइनल जीतने का सुनहरा अवसर है।

close whatsapp