ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देख सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देख सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दूसरे वनडे मैच में 34 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत।

Rishabh Pant. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में सबसे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पिछले मैच के मुकाबले प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया जहां ईशान किशन की जगह केएल राहुल को शामिल किया गया।

मैच शुरू होने के साथ सभी को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने राहुल उतरेंगे लेकिन हुआ वो जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस मैच में हिटमैन के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करने के लिए आए और यह देखकर फैंस समेत क्रिकेट एक्सपर्ट भी बिल्कुल हैरान रह गए।

बता दें कि अब तक मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत पहली बार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। पंत के ओपनिंग करते हुए देख फैंस भी अपने-अपने मजेदार प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखे।

दूसरे वनडे मैच में भारत की खराब शुरुआत

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फेल दिखे। कप्तान रोहित शर्मा पारी के तीसरे ओवर में आखिरी गेंद पर केमार रोच का शिकार बने, वहीं उनके जोड़ीदार ऋषभ पंत इस मौके को भुना नहीं सके और 18 रन बनाकर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। उसके ठीक बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए और देखते ही देखते टीम इंडिया 43 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली थी। जबकि स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी बॉलिंग की थी। इस सीरीज के तीन मैचों के बाद दोनों टीमों के बीचकोलकाता में टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

ऋषभ पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp