ग्लेन मैक्सवेल ने RCB टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस को लेकर दिया यह बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल ने RCB टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस को लेकर दिया यह बयान

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना चौथा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलेगी।

Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। RCB ने इस सीजन में अपना तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 5 अप्रैल को खेला था जिसमें दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने अपनी शानदार पारियों की बदौलत RCB की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं अब फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम इस सीजन में अपना चौथा मुकाबला 9 अप्रैल को पांच बार विजेता रह चुकी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी। MI के खिलाफ मैच में दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम में शामिल हो जायेंगे और RCB एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ मैदान में उतरेगी।

इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने टीम में शामिल होने से पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जमकर तारीफ की और कहा कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं। मैक्सवेल ने यह भी कहा कि दिनेश कार्तिक, विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को संभालने में उनकी मदद करेंगे।

“उम्मीद है टीम के सीनियर खिलाड़ी उनकी मदद करेंगे”- ग्लेन मैक्सवेल

RCB की तरफ से यूट्यूब पर शेयर किये एक गए एक वीडियो में ग्लेन मैक्सवेल ने डु प्लेसिस को लेकर कहा कि “RCB की शानदार टीम और फाफ के साथ हम वास्तव में खुश हैं। मुझे लगता है फाफ ने फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा काम किया है। इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की उसके लिए ड्रेसिंग रूम में उन्हें काफी सम्मान मिला है। वह अपने काम के अलावा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी करता है।”

उन्होंने आगे कहा “मुझे उम्मीद है कि टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ी उनकी मदद करेंगे। जिस RCB को हमने पहले देखा है यह उससे काफी अलग है। हमें जो टीम मिली है उसके लिए हम भाग्यशाली हैं और हम कह सकते हैं यह एक विजेता टीम है।”

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक की शानदार पारी को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा “मेरे पुराने दोस्त दिनेश कार्तिक को टीम में देखकर मैं उत्साहित हूं। मेरा पुराना साथी अभी भी कमाल कर रहा है और वह शानदार फॉर्म के साथ टीम में आये हैं। मैंने दिनेश कार्तिक के साथ वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था, उसके बाद अब 9 साल बाद हम ड्रेसिंग रूम में मिलेंगे। हमारी टीम के लिए उन्होंने जो अच्छी शुरुआत की है उसके लिए हम खुश हैं। हमें बल्लेबाजी के मध्यक्रम से जो चाहिए होता है वह हमें देते हैं।”

close whatsapp