दूसरे टेस्ट मैच से पहले फाफ ड्यू प्लेसिस ने खेला माइंडगेम कहा हमने ऐसी ही पिच बनाने को कहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट मैच से पहले फाफ ड्यू प्लेसिस ने खेला माइंडगेम कहा हमने ऐसी ही पिच बनाने को कहा है

South African team
The South African team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच फ्रीडम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा जिसके लिए जहाँ फाफ ड्यू प्लेसिस की टीम पहले टेस्ट मैच को जीतकर काफी आत्मविश्वास में है, तो वहीँ विराट कोहली की टीम भी इस टेस्ट मैच में वापसी करके दिखाना चाहेगी कि वो टेस्ट रैंकिंग की नंबर एक टीम ऐसे ही बनी.

भारतीय टीम कर सकती है अच्छा प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले हुईं प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “भारतीय टीम ने हमें पहले टेस्ट में काफी कड़ी चुनौती दी थी बल्कि उन्होंने 90 प्रतिशत तक मैच में थी मुझे लगता है कि हम सिर्फ्व पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने के कारण पहले टेस्ट मैच में जीत सके लेकिन मुझे लगता है कि दूसरे टेस्ट में भी ऐसा ही मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकी जब दो अच्छी टीम आपस में भिड़ती है तो खेल का स्तर काफी उपर उठ जाता है.”

जब तक जीत रहे तब तक सही

फाफ ड्यू प्लेसिस से जब इस प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों ने एक्स फैक्टर का काम किया था तो इस पर फाफ ने कहा कि “मैं यहाँ पर एक बल्लेबाज़ के तौर पर बैठा हूँ लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता मैच को जीतने को लेकर रहती है यदि हम ऐसी पिच पर खेलते है जहाँ पर गेंद उपर वाले हाथ की तरफ लगती है तो लगने दीजिये तब तक जब तक हम जीत रहे हो.”

हम टेस्ट मैच जीतना चाहते है इसलिए ऐसी विकेट

सेंचुरियन के विकेट के बारे में जब ड्यू प्लेसिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हमें इस विकेट के बारे में ग्राउंड्समैन से सूचना मिली है उसीके अनुसार पिच पर हरी घास मौजूद नहीं है क्योंकी गर्मी अधिक पड़ने के कारण वो सूख गयी है लेकिन पिच में तेज़ी और बाउंस पूरा मौजूद है जो हमें चाहिए और हम ऐसी पिच तैयार कराना चाहते है जो गेंदबाजों को लाभ पहुंचाएं क्योकिं हमें टेस्ट मैच जीतना है.”

स्टेन की जगह किसे मौका

पहले टेस्ट मैच में फिट होकर वापसी करने वाले डेल स्टेन गेंदबाजी के दौरान एक बार फिर से चोटिल हो गए जिसके बाद उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका की टीम किसे शामिल करेगी जब इसके बारे में अफ़्रीकी कप्तान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैन इस समय क्रिस मौरिस की तरफ देख रहा हूँ एक चौथे गेंदबाज के रूप में क्योकिं वे साथ में बल्लेबाजी भी कर लेते है जो टीम को और संतुलित करेगी. जब आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरते है टीओ एक बार उसके बार बात ना करे लेकिन चार सीमर खिलाने पर जरुर विचार करना पड़ेगा मौरिस के पास बल्लेबाजों को चौकाने वाली गति भी है. सन्तुरियां की पिच में स्पिन होने का इतिहास पहले नहीं रहा है और हम ऐसी ही आशा करते है.”

close whatsapp