वानखेड़े स्टेडियम में फाफ डु प्लेसिस की आईपीएल की तीन सर्वश्रेष्ठ पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वानखेड़े स्टेडियम में फाफ डु प्लेसिस की आईपीएल की तीन सर्वश्रेष्ठ पारी

वानखेड़े स्टेडियम में इस शानदार खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)
Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)

आज यानी 11 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने पांच मैच में 132.93 के स्ट्राइक रेट से मात्र 109 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस अभी तक इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अनुभवी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में इस शानदार खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 18 आईपीएल मैच में पांच अर्धशतक की बदौलत 640 रन बनाए हैं।

उन्होंने यह रन 45.71 के औसत और 132.51 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। आज हम आपको बताते हैं फाफ डु प्लेसिस के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में तीन सर्वश्रेष्ठ पारी।

1- आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, IPL 2022, 73* (50 गेंदें)

Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)
Faf du Plessis (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2022 के इस मुकाबले में आरसीबी की शुरुआत काफी खराब हुई थी और विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। हालांकि फाफ डु प्लेसिस ने रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए काफी अच्छी साझेदारी की और 105 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 30* रन बनाए।

फाफ डु प्लेसिस ने SRH के खिलाफ 50 गेंदों में 73* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी वजह से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 125 रन पर ऑलआउट हो गया।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp