ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, इस अहम खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, इस अहम खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Faheem Ashraf. (Photo Source: Getty Images)
Faheem Ashraf. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की टीम लम्बे समय के बाद पाकिस्तान दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को आयोजित किया गया था जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ शानदार तरीके से खेला और यह मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमें अब 12 मार्च को दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी। उससे पहले पाकिस्तान की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही रही है। पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर फहीम अशरफ मेहमान टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे।

फहीम अशरफ कराची पहुंचने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण दूसरे मुकाबले में उनके टीम में शामिल न होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन 10 मार्च को अशरफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद इस खिलाड़ी को कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई है। अशरफ को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी इस वजह से वह पहले टेस्ट से चूक गए थे।

पाकिस्तान टीम के लिए अशरफ ने अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट हासिल करने के साथ 632 रन भी बनाये हैं। फहीम के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भी पहले टेस्ट में चोट के चलते बाहर थे लेकिन दूसरे मैच में वह नसीम शाह की जगह खेलते हुए दिख सकते हैं।

“वह फिर से टीम में शामिल हो गया है”- पीसीबी प्रवक्ता

इंडिया टुडे के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक प्रवक्ता ने कहा “फहीम की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह फिर से टीम में शामिल हो गए हैं जिसका मतलब है कि मेहमानों के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम में चयन के लिए मौजूद होंगे।”

दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले के दौरान रावलपिंडी की पिच को क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा बेजान बताया गया, पांच दिन चले इस मुकाबले में केवल 14 विकेट ही गिरे। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारियों में 400 से अधिक रन बनाये और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। कंगारू टीम का यह एक ऐतिहासिक दौरा है टीम ने 1999 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरा किया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला 12 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp