मुझे लगता है कि फैज फजल को भारतीय टीम की ओर से और भी मौके दिए जाने चाहिए थे: चंद्रकांत पंडित - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे लगता है कि फैज फजल को भारतीय टीम की ओर से और भी मौके दिए जाने चाहिए थे: चंद्रकांत पंडित

फैज फजल भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी जाना माना नाम है और उनका प्रदर्शन भी इसमें काफी अच्छा रहा है।

Faiz Fazal
Faiz Fazal. (Photo Source: Twitter)

विदर्भ के सबसे सफल कप्तान और भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी फैज फजल ने 18 फरवरी को घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। बता दें, फैज फजल भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी जाना माना नाम है और उनका प्रदर्शन भी इसमें काफी अच्छा रहा है।

हालांकि विदर्भ के पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित जिनकी कोचिंग में विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी को अपने नाम किया उनका मानना है कि फैज फजल को भारतीय टीम में और भी मौके दिए जाने चाहिए थे। यही नहीं विदर्भ के पूर्व कोच ने फैज फजल की फील्डिंग की भी जमकर प्रशंसा की। बता दें, फैज फजल ने भारत के लिए सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 90.16 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।

चंद्रकांत पंडित ने टाइम्स आफ इंडिया को बताया कि, ‘फैज फजल जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं और उनकी तकनीक भी शानदार रही है। सबसे अच्छी बात है की फजल स्लिप के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें भारतीय टीम की ओर से कुछ और मैच भी खेलने को मिलनी चाहिए थे। मैंने विदर्भ की 3 साल तक कोचिंग की है। वो हमेशा यही बोलते थे कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलना है।

हालांकि घुटने में चोट लगने के बाद उनके शरीर ने उनका ज्यादा साथ नहीं दिया और इसी वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।’

विदर्भ खिलाड़ियों के लिए फैज फजल रोल मॉडल रहे हैं: चंद्रकांत पंडित

चंद्रकांत पंडित ने आगे कहा कि, ‘फैज फजल ने विदर्भ क्रिकेट की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो टीम के खिलाड़ियों के लिए सबसे सही रोल मॉडल है। वो जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी हैं और सभी लोग उनसे काफी प्यार करते हैं।’

चंद्रकांत पंडित ने आगे कहा कि, ‘महाराष्ट्र के खिलाफ फैज फजल ने 324 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी। जब मैं मध्य प्रदेश टीम में कोच के रूप में नियुक्त हुआ तब मैं वहां के खिलाड़ियों को फैज की पारी के बारे में बताता था। यह सच में काफी अच्छी पारी थी। उनके अंदर बिल्कुल भी इगो नहीं था। हम लोग कभी-कभी रात के 11:00 तक खेल की योजना बनाते थे। इसके बाद वो मुझे घर तक छोड़ते थे और उन्होंने कभी भी किसी भी चीज की शिकायत नहीं की।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए