फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा गगनचुंबी छक्का, फैन गेंद पकड़कर घर की ओर भागा - क्रिकट्रैकर हिंदी

फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा गगनचुंबी छक्का, फैन गेंद पकड़कर घर की ओर भागा

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया।

Fakhar Zaman (Pic Source-Twitter)
Fakhar Zaman (Pic Source-Twitter)

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है।

हालांकि मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के शानदार बल्लेबाज फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के Ben Sears के खिलाफ काफी लंबा छक्का जड़ा जो सीधा ग्राउंड के बाहर गया। यह छक्का उन्होंने पाकिस्तान की पारी के छठवें ओवर में मारा। इसके बाद एक फैन को गेंद लेकर भागते हुए देखा गया।

बता दें, फखर ज़मान ने पाकिस्तान की ओर से इस मैच में 25 गेंद में तीन चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन फखर ज़मान अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने में नाकाम रहे।

दूसरे टी20 की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से फिन एलन ने 41 गेंदों में सात चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की बहुमूल्य परी खेली जबकि केन विलियमसन ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रनों की आक्रामक पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान 19.3 ओवर्स में 173 रन पर ऑलआउट हो गया। फखर ज़मान के अलावा बाबर आजम ने 43 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया। हालांकि इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और यही वजह थी कि पाकिस्तान को इस मैच में हार झेलनी पड़ी।

जहां एक तरफ पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने दो विकेट और हारिस रउफ ने तीन विकेट अपने नाम की है वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम की ओर से एडम मिल्ने ने चार विकेट झटके।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए