टॉम लैथम ने की फखर जमान की जमकर तारीफ, कहा- उन्होंने मैच को हमसे छीन लिया
इस मुकाबले में फखर जमान ने 144 गेंदों का सामना कर 180 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - May 1, 2023 12:37 pm

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान ने कीवी टीम को 7 विकेट से मात दी। बता दें पाकिस्तान को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान फखर जमान का रहा, जिन्होंने शतकीय पारी से अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
फखर जमान की इस बेहतरीन पारी की बदलौत पाक टीम 48.3 ओवर में 337 रनों के लक्ष्य को पीछा करने में सफल रही। वहीं फखर जमान की इस धमाकेदार पारी की तारीफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने की है। उनका कहना है कि, फखर जमान ने अपनी इस शानदार पारी की बदलौत उनकी टीम के हाथों से इस मैच को छीन लिया। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी तारीफ की।
फखर की अविश्वसनीय पारी के सामने हम जीत के बारे में नहीं सोच सकते थे- टॉम लैथम
बता दें मैच के बाद टॉम लैथम ने कहा कि, फखर ने जो इतनी अविश्वसनीय पारी खेली थी, उसके सामने शायद ही कोई जीत के बारे में सोच सकता है। उन्होंने सच में हमसे गेम को छीन लिया। इन सबके ऊपर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक भी सही समय पर आया और पाकिस्तान को इस लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, यह काफी बड़ा लक्ष्य था लेकिन फखर जमान की पारी ने अंतर पैदा कर दिया क्योंकि आप इतने बड़े शतक के सामने कुछ नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने कैच ड्रॉप के बारे में बात करते हुए कहा कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की चीजें हो सकती हैं। ये चीजें खेल का हिस्सा हैं और किसी के साथ भी हो सकती हैं।
टॉम लैथम ने कहा कि, ये चीजें इंटरनेशनल मैचों में होती हैं। आप कुछ कैच आसानी से ड्रॉप कर देते हैं तो कुछ शानदार कैच भी आप पकड़ते हैं। फखर की अविश्वनीय पारी ने खेल को हमसे दूर लेकर गया। बता दें इस मुकाबले में फखर जमान ने 144 गेंदों का सामना कर 180 रनों की पारी खेली।