ऐसा कैसे हो सकता है? विराट के 100वें टेस्ट मैच को लेकर एक फैन की भविष्यवाणी हुई सच - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसा कैसे हो सकता है? विराट के 100वें टेस्ट मैच को लेकर एक फैन की भविष्यवाणी हुई सच

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाकर हुए आउट।

Virat Kohli (Photo source: Twitter)
Virat Kohli (Photo source: Twitter)

विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में उन्होंने भारत की पहली पारी में 45 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे 33 वर्षीय विराट शुरू से अच्छी लय में दिख रहे थे। अपनी छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने  कुछ शानदार शॉट लगाए। कई लोगों ने उनसे शतक के सूखे को समाप्त करने की भी उम्मीद की थी क्योंकि इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज तब तक कुछ खास असरदार साबित नहीं हो पाए थे।

हालांकि, जब दाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर अपनी नजरें जमाते हुए नजर आ रहे थे उसी वक्त, श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने उन्हें बोल्ड कर दिया। यह 43वें ओवर की गेंद की तीसरी गेंद थी और एम्बुलडेनिया की ये गुड लेंथ गेंद थी। इस गेंद को खेलने के लिए विराट बैकफुट पर चले गए और गेंद सीधे स्टंप से जा लगी और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल होने लगा है। उस ट्वीट में जो बातें लिखी थी उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल विराट के एक फैन ने इस टेस्ट मैच में उनकी स्कोर को लेकर भविष्यवाणी की थी जो अंत में सच साबित हुई।

श्रुति नाम के एक ट्विटर अकांउट से मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी गई थी कि आज कोहली 45 रन पर आउट होंगे और उनका विकेट श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज लासिथ एम्बुलडेनिया लेंगे। विकेट गिरने के बाद कोहली काफी निराश भी दिखेंगे।

यहां देखिए विराट को लेकर फैंस की भविष्यवाणी

श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली के साथ सब कुछ वैसा ही हुआ है, जैसा कि इस ट्वीट में लिखा गया है। इस ट्वीट को देखकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी हैरान रह गए और उन्होंने भी  उस ट्वीट को रिट्वीट किया और प्रतिक्रिया दी। हालांकि इस भविष्यवाणी की कुछ बातें गलत निकली, जैसे कि विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 76 गेंदों में 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।